उदयपुर, 21 जुलाई 2022:उदयपुर झीलों की नगरी के नाम से दुनिया मे मशहूर है और यहाँ की झीलें न केवल पर्यटन को बढ़ावा देती है बल्कि स्थानीय निवासियों की प्यास भी बुझा रही है। इसी कारण जहाँ एक और यहाँ के निवासी झीलों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध नजर आते है ,तो वही पर्यटन के नाम पर झीलों के साथ अत्याचार किया जा रहा है और नियम कायदे ताक पर रख कर झील संरक्षित क्षेत्र के पास निर्माण किये जा रहे थे।
इस पर झील से जुड़े मामले पर कार्यवाही करते हुए हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पीछोला झील को संरक्षित घोषित कर दिया है। अब झील के आसपास सभी गतिविधियां नियमों के दायरे में रहेंगी। झीलों के संरक्षण मामले में हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान AAG सुनील बेनीवाल ने कोर्ट को बताया कि 24 मई को नोटिफिकेशन जारी कर पीछोला को संरक्षित घोषित कर दिया गया है।
आपको बताते चले कि उदयपुर की फतहसागर और उदयसागर झील पहले से संरक्षित घोषित की जा चुकी है।