उदयपुर,25 जुलाई 2022 : भीलवाडा के महेश वाटिका सभागार में दो दिवसीय राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन हुई। प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 स्वर्ण, 9 रजत व 7 कांस्य सहित कुल 34 पदक जीते। साथ ही प्रतियोगिता में महिला वर्ग में राज्य टीम
चैंपियनशिप का ख़िताब उदयपुर ने जीता वही अलवर टीम उपविजेता रही। पुरुष वर्ग में टीम चैंपियनशिप का ख़िताब जयपुर व उप विजेता भरतपुर रही।
यह जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में 84 किलोग्राम सीनियर महिला वर्ग में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राज कुमारी यादव ने कांस्य पदक जीता। 53 किलोग्राम भार जूनियर वर्ग में उदयपुर के चेतन चौहान ने स्वर्ण पदक, 59 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर के ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने स्वर्ण पदक जीता, 74 किलोग्राम सीनियर भार वर्ग में हिमांशु खोखावत ने स्वर्ण, जूनियर महिला वर्ग में 57 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर की प्राची सोनी ने स्वर्ण पदक, 76 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर की सोनिया पालीवाल ने स्वर्ण पदक,84 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर की ही नीलम डांगी ने स्वर्ण पदक 43 किलो सब जूनियर में मानवी सेन ने स्वर्ण, 47 किलो सब जूनियर में हंशिका कामोया ने स्वर्ण, 57 किलो सब जूनियर में अपेक्षा पंवार ने स्वर्ण, 63 किलो सब जूनियर में माही चौहान ने स्वर्ण पदक, 84 किलो सब जूनियर में श्रेया सिंह ने स्वर्ण पदक, 57 किलो सीनियर महिला वर्ग में रजनी उपाध्याय ने स्वर्ण पदक, मास्टर वर्ग में सोहन नलवाया ने स्वर्ण, अब्दुल हाफीज़ ने
स्वर्ण, हरीश चावला ने स्वर्ण, ओम सिंह चौहान ने स्वर्ण, धीरेन्द्र सिंह ने स्वर्ण प्राची खूबचंदानी ने स्वर्ण पदक जीता।
सीनियर पुरुष वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर के गौरव साहू ने रजत पदक जूनियर में 120 किलो से अधिक भार में दीपक डांगी ने रजत, सब जूनियर 74 किलो में देवेन्द्र नागदा ने रजत, 120 किलो सब जूनियर में कुशाग्र गुर्जर ने रजत महिला जूनियर 43 किलो में प्रियंका वैष्णव ने रजत, सब जूनियर 52 किलो में मानशी शर्मा ने रजत, 57 किलो सब जूनियर में प्रियंका भाटी रजत, सीनियर में 63 किलो में माही चौहान ने रजत पदक जीता। मास्टर में पायल नलवाया ने रजत पदक जीता।
जूनियर 66 किलो ने विनय सोनी ने कांस्य सब जूनियर 83 किलो में शैलेश तेली ने कांस्य 105 किलो सब जूनियर में मयंक कुमावत ने कांस्य जूनियर 84 किलो से अधिक भार में मिताली श्रीमाली ने कांस्य, सीनियर महिला 47 किलो में पद्मिनी टांक ने कांस्य, सीनियर 76 किलो में सोनिया पालीवाला ने कांस्य पदक जीता।