स्थानीय सेंट मैरिज कान्वेंट सी. से. स्कूल, न्यू फतहपुरा की कक्षा 10 की बालिका भौमिका श्रीमाली का 67वी राष्ट्रीय 19 वर्ष छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन हुआ है। संस्था प्रधान सिस्टर ज्योत्सना ने बताया कि U-19 आयु वर्ग में भौमिका श्रीमाली वनस्थली विद्यापीठ सी. से. स्कूल, वनस्थली, टोंक में दिनांक 4 जनवरी से 9 जनवरी 2024 तक प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर दिनांक 11 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक अहमदाबाद, गुजरात में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी ।
संस्था प्रधान सिस्टर ज्योत्सना एवं समस्त विद्यालय परिवार ने भौमिका श्रीमाली को शुभकामनाए प्रेषित की।