उदयपुर, 31 मई। उदयपुर पेसिफिक कॉलेज की एक छात्रा ने शहर के अम्बामाता थाने में मुस्लिम युवक पर जबरन डरा-धमका कर धर्म परिवर्तन व निकाह के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। अम्बामाता थाने में 362/23 नम्बर से एफआईआर दर्ज की गई है।
छात्रा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आयड निवासी युवक मोहम्मद आसिफ काफी दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था, पीछा कर रहा था, धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था। छात्रा ने आरोप लगाया कि युवक ने 31 मई 2023 बुधवार को सांय 4 बजे तक का समय मुकर्रर किया कि बात नहीं मानी तो जान से मार देगा। छात्रा ने युवक के पिता और भाई पर भी आरोप लगाया कि वे भी उसके साथ मिले हुए हैं, पूर्व में भी छात्रा ने इनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी थी, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद फिर मुझे परेशान करना शुरू कर दिया।
इस पर छात्रा बुधवार दोपहर अंबामाता थाना मे गई और युवक मोहम्मद आसिफ भुट्टो, युवक के पिता अब्दुल रज्जाक और भाई खालिद के खिलाफ रिपोर्ट दी।
छात्रा ने आरोप लगाया कि युवक ने मंगलवार को ही धमकाया कि किसी को भी कहा तो जान से मार देगा। युवक पर छात्रा के मोबाइल नम्बर भी वायरल करने का आरोप लगाया है।