राजस्थान के उदयपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें राजस्थान पुलिस के जवानों को उनके समाज के पंचों ने समाज से बहिष्कृत कर दिया है। सामाजिक बहिष्कार से पीड़ित पुलिस जवान मीरा कुमार सालवी और उनके दोनों पुलिसकर्मी पुत्र मुकेश सालवी एवं कमलेश सालवी ने उदयपुर उदयपुर खड़क क्षेत्र सालवी (बुनकर) समाज संस्थान खेरवाड़ा के रजिस्टर्ड अध्यक्ष हीरालाल सालवी, कार्यवाहक अध्यक्ष अमृतलाल पन्ना जी सालवी,कोषाध्यक्ष बृजमोहन नाथूलाल पछोला और समाज के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिए जाने को लेकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए मुकदमा करवाया है ।
पीड़ितों का आरोप है कि समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में पीड़ित पुलिस के जवान और उनके परिवार जन को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिए जाने का फरमान जारी किया गया और यह भी निर्धारित किया गया कि यदि समाज का कोई व्यक्ति इनके साथ बोलचाल सामाजिक व्यवहार अथवा सामाजिक कार्यक्रम में आमंत्रित करेगा तो उस व्यक्ति को न केवल आर्थिक दंड दिया जाएगा बल्कि उसको भी समाज से बहिष्कृत भी कर दिया जाएगा। समाज की मुख्यधारा से अलग कर नारकीय जीवन जीने को विवश इन पीड़ितों द्वारा कई बार समाज में शामिल किए जाने हेतु निवेदन भी किया लेकिन समाज के पंचों ने इनकी मांग खारिज कर दी और इन्हें समाज में पुनः नहीं लिया गया।
इसके बाद समाज के कई कार्यक्रमों में इन्हें नहीं बुलाया गया और समाज का कोई व्यक्ति इनसे बातचीत नहीं कर रहा है। इसके साथ ही क्योंकि पुलिस जवान पुलिस विभाग में कार्यरत हैं समाज के पंचों द्वारा यह दबाव डाला जाता रहा है कि यदि उन पर कोई कार्यवाही की जाती है तो समाज द्वारा उन्हें किसी झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा।