उदयपुर पुलिस ने मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर रनिया को गुजरात के पालनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार शनिवार दोपहर तक उदयपुर पुलिस रनिया को लेकर उदयपुर पहुंच सकती है।
क्या है घटनाक्रम
गौरतलब है कि 27 अप्रैल को अपने बेटे की गिरफ्तारी के दौरान रनिया और ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था, जिसमें थानाधिकारी समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। तब से उदयपुर पुलिस के सैकड़ों पुलिसकर्मी रनिया को ढूंढने के लिए दिन-रात एक किए हुए थे। इससे पहले पुलिस एक नाबालिग समेत रनिया गैंग के 7 गुर्गों को अरेस्ट कर चुकी है।
रनिया दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बदमाशों में सबसे बड़ा अपराधी माना जाता है। उस पर हत्या, लूट, डकैती, मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे 53 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने रनिया पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।