उदयपुर, 14 मई 2022 :कांग्रेस पार्टी का नव चिंतन शिविर राजस्थान के उदयपुर में चल रहा है। देशभर से पार्टी के शिविर में कांग्रेस के बड़े नेता भाग लेने पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं की ओर से संगठन की मजबूती और चुनाव की तैयारियों को लेकर कई अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है। इसमें एक अहम प्रस्ताव राज्यसभा के कार्यकाल को सीमित करना भी है। कांग्रेस के चिंतन शिविर में एक नेता को दो से ज्यादा बार राज्यसभा ना भेजने पर भी डिबेट होनी है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कार्य समिति के एक सदस्य ने बताया है कि पैनल के सामने एक प्रस्ताव है कि किसी भी कांग्रेस नेता को राज्यसभा दो से ज्यादा बार ना भेजा जाए। उसके बाद वे लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन उनके नाम पर राज्यसभा में तीसरे कार्यकाल के लिए विचार नहीं किया जाना चाहिए।
ये भी प्रस्ताव है कि भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल पांच साल के लिए तय किया जाए। इसके बाद तीन साल की कूलिंग अवधि होनी चाहिए। कार्यकाल पूरा होने के बाद पदाधिकारियों को इस्तीफा देना होगा या अन्य नेताओं के लिए अपना पद खाली करना होगा।