नवरात्रि में चल सकती उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैन, प्रधानमंत्री कर सकते है उदघाटन
उदयपुर, 24 सितंबर 2022: अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन और अहमदाबाद से मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की खबरों के बीच राजस्थान जाने वाले यात्रियों को और सुविधा देने के लिए अगले कुछ दिनों में फैसला हो सकता है। इसके अलावा कुछ और ट्रेनें चलाने की तैयारी चल रही है।वर्तमान में गुजरात से सटे राजस्थान के डूंगरपुर के लिए अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन का विस्तार उदयपुर तक किया जा सकता है। मालूम हो कि इस रूट पर चलने वाली डीजल ट्रेनों के विद्युतीकरण का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से डूंगरपुर जाने वाली ट्रेन का ब्रॉडगेज का काम उदयपुर तक पूरा कर लिया गया है। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी की गई है। सितंबर के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से उदयपुर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।अब चर्चा है कि इस ट्रेन के शेड्यूल पर काम किया जा रहा है।
इसके साथ ही जयपुर और पुणे और मुंबई रूट के बीच चलने वाली ट्रेन को अब हिम्मतनगर के रास्ते चलाने की योजना है। ऐसे में प्रबल संभावना है कि ये ट्रैन उदयपुर से होकर गुजरे । ऐसा करने से राजस्थान के उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़,अजमेर और गुजरात के साबरकांठा और अरावली के लोगों को यातायात के और नए साधन मिल सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 से 30 सितंबर तक गुजरात में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 से 30 सितंबर तक गुजरात के अतिथि होने जा रहे हैं और इस दौरान वे गुजरात को विभिन्न योजनाओं की सौगात दे सकते हैं और सूत्रों के अनुसार इसमें पश्चिम रेलवे के कुछ कार्यक्रम भी शामिल हैं। इससे पहले अहमदाबाद से उदयपुर के लिए ट्रेन के प्रस्थान के कार्यक्रम के संबंध में पीएमओ कार्यालय को पत्र लिखा गया था। ऐसे में संभावना है कि प्रधानमंत्री इस महीने के अंत में गुजरात और राजस्थान की जनता को कोई बड़ा तोहफा दे सकते हैं।