उदयपुर 17 नवंबर 2021 : उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को कार्रवाई के करते हुए झाडोल तहसील में कार्यरत संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर को ₹5000 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
संविदा कर्मी प्रभुलाल ने परिवादी से भूमि अवाप्ति की राशि का चेक जारी करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। आरोपी संविदा कर्मी ने परिवादी से ₹10000 रिश्वत के रूप में माँगे थे और आज ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों ACB ने उसे धर दबोचा।
एसीबी के एएसपी उमेश ओझा के अगुआई में हुई इस कार्रवाई में एसीबी की टीम आरोपी से कड़ी पूछताछ में जुटी है।