उदयपुर शहर के सज्जनगढ़ इलाके में होटल जस्टा रिसोर्ट में सीवर/ग्रीस चैम्बर की सफाई करते हुए दो व्यक्तियों की दम घुटने से मृत्यु हो गई है, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से बीमार बताये जा रहे हैं, जिन का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
सूत्र बता रहा है कि होटल प्रबंधन ने होटल में बने सीवर चैंबर में सफाई के लिए बाहर से कुछ व्यक्ति को बुलाया था और बिना सिक्योरिटी इक्विपमेंट और टूल्स के उन्हें चेंबर की सफाई करने उतार दिया गया। सीवर के अंदर दम घुटने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं।
सूचना मिलने पर अंबामाता थाना पुलिस और आपदा राहत विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए ।इसके बाद घायलों को तुरंत महाराणा भूपाल चिकित्सालय ले जाया गय ,जहां पर दो व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि हुई है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया और अन्य दो का इलाज जारी है।