उदयपुर, 14 जुलाई 2022 :उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर 20 जून को मौन जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने वाले दो आरोपियों को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में भुपालपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को गुलाम दस्तगीर पुत्र मोइनुद्दीन रिजवी निवासी सिलावटवाडी,घंटाघर हाल लाल मगरी,मस्तान बाबा के पीछे, अंबा माता और हाफिज कादरी पुत्र हबीब खान निवासी दीवान शाह कॉलोनी, पटेल सर्कल, सूरजपोल को पकड़ा है।
उदयपुर पुलिस के अनुसार 20 जून को समुदाय विशेष के मौन जुलूस में कलेक्ट्रेट के सामने 'सिर तन से जुदा करने' जैसे नारे लगाए गए थे। धार्मिक वैमनस्यता फैलाकर नरसंहार जैसे अपराध के लिए प्रेरित करने वाले नारे लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भुपालपुरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था।