उदयपुर। शहर के हरिदास जी की मंगरी क्षेत्र में निगम की बिना अनुमति के ही भूखंड मालिक द्वारा दो मंजिला इमारत का निर्माण करवा दिया गया जिसकी जानकारी मिलने पर नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने तुरंत आदेश देकर निर्माणाधीन भवन को सीज करने की कार्रवाई की गई।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया है कि शहरवासी शहर में किसी भी तरह का निर्माण नगर निगम से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही करवाए। लेकिन शहर के हरिदास जी की मंगरी पर एक भूखंड मालिक द्वारा अपने भूखंड पर बिना नगर निगम की अनुमति दो मंजिला इमारत का निर्माण करवा दिया, जिसकी शिकायत मिलने पर आयुक्त ने तुरंत सीज करने के आदेश दिए। आदेश की पालना में निगम राजस्व निरीक्षक विजय जैन, मोहित अग्निहोत्री, राहुल मीणा, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी द्वारा निर्माणाधीन भवन को सीज किया गया।