उदयपुर, 04 जून 2022 : परिवहन आयुक्त के एल स्वामी आज चितौड़गढ़ और उदयपुर रीजन के दौरे पर रहे और उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली।
उन्होंने विभाग की POS मशीन और पोर्टेबल वेइंग मशीन(PWM) आधारित चेकिंग में आने वाले मसलों पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि PWM की चेकिंग के दौरान कम्पनी के इंजीनियर को साथ रखें और उसने आने वाली समस्याओं को तुरंत कम्पनी को सूचित करें।
POS मशीन से बनने वाले चालानों में वाहन स्वामी की सुविधा के लिए UPI सुविधा को मशीन से लागू करवाने के लिए सम्बंधित बैंक को भी निर्देश दिए।
उन्होंने टोल नाकों के पास तथा दुर्घटना बहुल राजमार्गों पर उड़नदस्तो द्वारा विशेष चेकिंग के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि दुर्घटना क़ारित करने वाले लापरवाह चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की करवाई के साथ वाहन मालिक के विरुद्ध भी मोटरवाहन अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज किए जाएँ।
स्वामी ने चित्तौड़ और उदयपुर के अधिकारियों को गुजरात और MP की चेकिंग प्रणाली का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
श्री स्वामी ने बोटिंग ऐक्ट में बदलाव करने बाबत विभिन्न सम्बंधित पक्षों से चर्चा कर सुझावों को संकलित करने के लिए उदयपुर के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसी तरह ट्रैक्टर ट्रॉली के पंजीयन को बिना सुरक्षा से समझौते किए सरल बनाए जाने के लिए भी सुझाव माँगे।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिए।
परिवहन आयुक्त श्री केएल स्वामी ने फ़ील्ड का भी दौरा किया और मौक़े पर PWM से होने वाली ओवेरलोड चेकिंग का भी निरीक्षण किया।
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में आयोजित मीटिंग में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़, एआरटीओ अनिल पण्ड्या, DTO कल्पना शर्मा , बाँसवाड़ा DTO अभय मुदगल सहित रीजन के अधिकारी मौजूद थे।