शुक्रवार अल सुबह राजस्थान से लेकर मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। राजस्थान में भूकंप के झटके 3 बार महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों से सहमे लोग घरों से बाहर निकल गए और सड़कों पर आते देखे गए है। जयपुर में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता क्रमश: 3.1, 3.4 और 4.4 मापी गई है। फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जयपुर में सबसे लेटेस्ट भूकंप के झटके सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए है। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 थी। भूकंप का पहला झटका सुबह 04.09.38 बजे आया, दूसरा भूकंप 04.22.57 बजे दर्ज किया गया, और तीसरा आफ्टर शॉक 04.25.33 बजे आया। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी।