उदयपुर शहर के खेमराज कटारा सैटेलाइट चिकित्सालय हिरण मगरी में गुंजी एक साथ तीन किलकारियाँ,शादी के 10 साल बाद महिला को मिला मातृत्व सुख एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को दिया जन्म
उदयपुर जिले के सेक्टर 6 में स्थित खेमराज कटारा राजकीय चिकित्सालय में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। तीनों बच्चे एवं माँ स्वस्थ्य है । प्रतापगढ़ निवासी महिला रेखा कुँवर विगत 10 वर्षो से मातृत्व सुख से वंचित थी। विवाह के तीन साल बाद रेखा के एक बच्चे की गर्भावस्था में ही 9वें माह में मृत्यु हो गई थी। जिसके 10 बाद से ही रेखा को गर्भधारण में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
जिस कारण रेखा नें IVF तकनीक का सहारा लिया, जिसमें रेखा के अण्डाणु को बाहर निकाल कर इसको इनके पति के शुक्राणु सें निषेचित करवाया गया तथा उच्च तकनीक प्रयोगशाला में एक महिने तक भ्रूण को प्रयोगशाला में ही विकसित कर पुन: रेखा के बच्चेदानी में स्थापित किया गया।
रेखा अन्य बिमारियों जैसे BP और मधुमेह आदि से पीड़ित थी,जिसका उपचार सैटेलाइट चिकित्सालय के स्त्री एवं पप्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुज शर्मा एवं डां संगीता मेघवाल की देखरेख में किया गया। करीब 10 दिनों तक चिकित्सालय में भर्ती रहने के उपरांत तीन स्वस्थ्य बच्चों को जन्म सिजेरियन प्रसव के दौरान स्त्री एवं प्रमुति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुज, डां संगीता मेघवाल एवं रेजिडेंट डॉ. राधिका, निश्चेतना विभाग से डा. सीमा जैन, डॉ नरेंद्र सिंह देवल , डॉ शिवपाल सिंह चारण एवं डॉ पंकज डामोर,बच्चो के डॉक्टर डां. राजेश जैन नर्सिंग आफिसर पावती चौधरी, प्रभुलाल मीणा अभिषेक आमेटा की टीम मौजूद थी।