राजस्थान में दौसा पुलिस ने गुरुवार को अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद कर एक पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है। यह विस्फोटक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के तीन दिन पहले बरामद होने से हड़कम्प मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दौसा में दिल्ली—मुम्बई एक्सप्रेस वे का उद्धाटन करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे।
मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति के कब्जे से 65 डेटोनेटर और 13 तार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि यह विस्फोटक अवैध खनन में इस्तेमाल किया जाना था।
आपको बताते चले कि दौसा में 12 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन करने आ रहे हैं। पीएम के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। इसी बीच गुरुवार को पुलिस की नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, यह विस्फोटक अवैध माइनिंग में इस्तेमाल में लिया जाना था। आज इसकी सप्लाई होनी थी. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ये बरामदगी की गई है। मामले में पूरी जांच के बाद ही सच सामने आएगा।