केरल के एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में तीन ब्लास्ट के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई और पुणे को खास तौर पर अलर्ट किया गया है। इसके अलावा जहां-जहां यहूदी धर्मस्थल हैं, वहां हाई लेवल सिक्योरिटी बढ़ा दी है, लेकिन इन धमाकों के बाद राज्य सरकार, केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियां एक्टिव हो गईं हैं।
धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की।
वहीं, एनएसजी की NBDS टीम और एनआईए टीम केरल के लिए रवाना हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है। स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। केरल के एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में यह ब्लास्ट हुआ है। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक, कन्वेंशन सेंटर के हॉल में एक के बाद एक तीन ब्लास्ट हुए। बताया गया है कि जब धमाके हुए तब मौके पर 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे और सभी प्रार्थना कर रहे थे।
केरल पुलिस के मुताबिक, पुलिस को करीब 9 बजे एक कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट हुआ है। इसके 5 मिनट अंतराल के बाद वहां दूसरा ब्लास्ट हुआ। दो ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। विस्फोट से वहां आग भी लग गई। लोग खुद को बचाने के लिए भागने लगे। प्रत्यक्षदिर्शियों के अनुसार, 15-20 मिनट के अंतराल पर तीसरा ब्लास्ट भी हो गया।
इस धमाके में अब तक 1 की मौत हो चुकी है, जबकि 36 लोग घायल हुए हैं।घायलों में भी 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।