लखनऊ 28 दिसंबर 2021: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनावी समर पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे जमीन और सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों द्वारा घोषणाओं का दौर बढ़ता चला जा रहा है ।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर एक अजीबोगरीब संदेश डालकर सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है । समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर एक इमेज डाली गई है जिसमें लिखा है सांड से लड़कर दुर्घटना में मौत होने पर 5 लाख का मुआवजा देगी सपा सरकार -श्री अखिलेश यादव जी
जैसे ही यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही तरह तरह के कमेंट इस पोस्ट पर आने लगे।
एक यूजर ने कहा -अद्भुत। मेरी बचपन से ही प्रबल इच्छा थी कि सांड से लड़ूं क्योंकि इसके अलावा जीवन में और करने को है भी क्या! किंतु डरता था कि कहीं कुछ मृत्यु हुई तो मेरे बाद परिवार का क्या होगा। इस घोषणा से अखिलेश भैय्या ने मेरी दुविधा दूर कर दी है। सपा सरकार आते ही मेरी सांड से भिड़ंत निश्चित है।
उसके बाद दूसरों के अजीबोगरीब कमेंट की बाढ़ सी आ गई सोशल मीडिया में यह सपा का ये मैसेज काफी वायरल हो रहा है।