04 जनवरी 2022 : राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.5 से संक्रमित व्यक्ति के मिलने की खबर आई है। राजधानी जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट का मरीज मिला है। सूत्रों के अनुसार मरीज ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट XBB 1.5 से संक्रमित है। ये वैरिएंट अमेरिका से निकला है और अब तक का सबसे तेज फैलने वाला वैरिएंट कहा जा रहा ह जो कि पहले के वैरिएंट से 104 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है।सूत्रों के अनुसार जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज में हुई जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में इस व्यक्ति के संक्रमित होने की खबर आई है। केस जयपुर के सोडाला इलाके का है और दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जांच के लिए आया था, इसमें नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
हालांकि अधिकारी अभी नए वैरिएंट मिलने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। जयपुर सीएमएचओ डॉ. विजय फौजदार का कहना है कि अभी तक हमारे पर इस मरीज की कोई जानकारी नहीं आई है।सूत्रों के अनुसार मरीज दिसंबर में ही यूएस से यात्रा करके लौटा था।