दिल्ली में पिछले पांच माह से चल रहा पहलवानों का धरना- प्रदर्शन समाप्त हो गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने बड़ा ऐलान किया है। पहलवानों ने ट्वीट करके अपनी लड़ाई कोर्ट से जारी रखने की बात कही है। जिसमें कहा गया है कि, '7 जून को हुई वार्ता में सरकार ने पहलवानों के साथ जो वादे किए उन पर अमल करते हुए महिला कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इस केस में अब पहलवानों की लड़ाई सड़क की जगह कोर्ट में लड़ी जाएगी।'
आरोप पत्र दायर कर सरकार ने किया अपना वादा पूरा
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ फिर सड़क पर उतरने की चेतावनी देने के अगले ही दिन प्रदर्शनकारी पहलवानों ने घोषणा की कि बृजभूषण के विरुद्ध लड़ाई अब सड़कों पर नहीं, कोर्ट में लड़ी जाएगी। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने रविवार को एक जैसे ट्वीट कर कहा कि सरकार ने बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध आरोपपत्र दायर करने का अपना वादा पूरा किया है।
उन्होंने ट्वीट किया कि पहलवान तब तक नहीं रुकेंगे जब तक न्याय नहीं मिल जाता है, पर अब लड़ाई सड़क पर नहीं कोर्ट में होगी। डब्ल्यूएफआइ में सुधार के संबंध में वादे के अनुसार चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। हम 11 जुलाई के चुनावों के संबंध में सरकार द्वारा किए गए वादों के पूरा होने की प्रतीक्षा करेंगे।
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 25, 2023
पहलवानों (Wrestlers) के पोस्ट में आगे लिखा गया है कि 'कुश्ती संघ के सुधार के संबंध में नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया वादे के अनुसार शुरू हो गई है। जिसका चुनाव 11 जुलाई को होना तय है। इसके संबंध में सरकार ने जो वादे किए हैं उस पर अमल होने का इंतजार रहेगा
' वहीं, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है।
मैं भी थोड़े दिन के लिये सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूँ.. आप सबका धन्यवाद ? @Phogat_Vinesh
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 25, 2023
सरकार के साथ पहलवानों की बैठक में उनसे वादा किया गया था कि रविवार 15 जून तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया जायेगा। इस पर साक्षी मलिक ने कहा कि 15 जून को अदालत में आरोप पत्र पेश होने के बाद से पहलवानों ने विरोध बंद करने का फैसला किया है।