जयपुर, 3 सितम्बर। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए तेजी से प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर में वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा के तहत औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए पीपलून्द में भू आवंटन किया जा चुका है। पण्डेर में भी भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी जा चुकी है। इसी प्रकार कोटडी में भी नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए भूमि आवंटन प्रक्रियाधीन है।
उद्योग मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भूमि के चिह्निकरण की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के पास होती है। भूमि का उद्योगों के लिए उपयुक्त होना आवश्यक शर्त है। इसी को ध्यान में रखकर कोटडी उपखण्ड में नवीन औद्योगिक क्षेत्र रेडवास की स्थापना के लिए रेडवास में उपयुक्त भूमि नहीं मिलने पर ग्राम कोदिया में भूमि चिह्नित की गई है।
इससे पहले विधायक श्री गोपी चन्द मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर के लिये मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में घोषित कोटडी उपखण्ड में नवीन औद्योगिक क्षेत्र रेडवास की स्थापना बाबत ग्राम-रेडवास में उपयुक्त भूमि उपलब्ध नही होने के कारण से रीको को किसी भी भूमि का आवंटन नही हुआ है। इसके लिए ग्राम कोदिया की 20.7938 हैक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। जिसके आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि नवीन औद्योगिक क्षेत्र पीपलून्द हेतु ग्राम पीपलून्द, तहसील जहाजपुर की 31 हैक्टेयर भूमि का आवंटन जिला कलक्टर भीलवाडा द्वारा दिनांक 18 फरवरी 2025 से रीको के पक्ष में किया जा चुका है। वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र के नियोजन का कार्य प्रक्रियाधीन है। नियोजन पश्चात औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जायेंगी।
इसी प्रकार बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में घोषित नवीन औद्योगिक क्षेत्र पण्डेर हेतु ग्राम गुलाबपुरा, पटवार मण्डल टीटोडी, तहसील जहाजपुर की 19.4908 हैक्टेयर भूमि का आवंटन जिला कलक्टर भीलवाड़ा द्वारा दिनांक 07 फरवरी 2025 से रीको के पक्ष में किया जा चुका है। उक्त औद्योगिक क्षेत्र की स्थाापना हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राशि रूपये 1374.12 लाख 21 अगस्त 2025 को जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र रेडवास, तहसील कोटडी हेतु उपयुक्त भूमि उपलब्ध नही होने से राजस्व विभाग द्वारा रीको के पक्ष में कोई डिमान्ड जारी नही की गई है एवं ना ही कोई राशि जमा करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पीपलून्द, तहसील जहाजपुर हेतु राजस्व विभाग द्वारा भूमि आवंटन हेतु राशि रू. 15149700/- की डिमान्ड 20 जनवरी 2025 को जारी की गई, जिसे रीको द्वारा राजकोष में 10 फरवरी 2025 को जमा कराया गया। औद्योगिक क्षेत्र पीपलून्द की स्थापना हेतु नियोजन पश्चात प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जायेंगी।
उद्योग मंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पण्डेर, तहसील जहाजपुर हेतु राजस्व विभाग द्वारा भूमि आवंटन हेतु राशि रू. 17477448/- की डिमान्ड 08 जनवरी 2025 को जारी की गई, जिसे रीको द्वारा राजकोष में दिनांक 27 जनवरी 2025 को जमा कराया गया। विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर के लिये मुख्यमंत्री बजट में घोषित औद्योगिक क्षेत्र पीपलून्द एवं औद्योगिक क्षेत्र पण्डेर के संबंध में भूमि आवंटन राजस्व विभाग द्वारा निगम के पक्ष में कर दिया गया है एवं उक्त आवंटन पेटे राजस्व विभाग द्वारा जारी डिमान्ड राशि भी निगम द्वारा जमा करा दी गई है। औद्योगिक क्षेत्र रेडवास, तहसील कोटडी हेतु उपयुक्त भूमि उपलब्ध नही होने से राजस्व विभाग द्वारा रीको के पक्ष में कोई डिमान्ड जारी नही की गई है एवं ना ही कोई राशि जमा करवाई गई है।