गुरुग्राम,10 फरवरी 2020 : गुरुग्राम के सेक्टर 109 में हाईराइज इमारत की छत गिरने की ख़बर आ रही है। Chintal Paradiso सोसाइटी की कई फ्लोर्स की छत गिरने की बात कही जा रही है।
गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेस-वे स्थित निर्माणधीन सोसायटी में ये बड़ा हादसा हुआ है। CHINTAL PARA DISO सोसायटी में छठी मंजिल में निर्माण के दौरान लेंटर गिर गया और सूत्रों के अनुसार हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गयी है। हादसे में मौके पर 5 से 6 लोगो के फंसे होने की आशंका है। जिला प्रसाशन राहत कार्य मे जुट गया है।