15 जुलाई 2022 : राजस्थान के भरतपुर जिले के MSJ कॉलेज परिसर में बने मंदिर के पुजारी को उदयपुर के कन्हैयालाल जैसी धमकी मिलने से सनसनी फैल गयी। मंदिर में मिले धमकी भरे पत्र में लिखा है कि मंदिर नहीं छोड़ने पर 10 दिन में सिर काट दिया जाएगा।
पत्र में लिखा गया है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो पुजारी को इसका अंजाम भुगतना होगा। घटना के वायरल होने के बाद जिले के हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश दिख रहा है।
मामले का खुलासा होने के बाद लोगों का कहना है कि जल्द ही दोषियों को नहीं पकड़ा गया तो भरतपुर में भी भय का माहौल पनप सकता है।
शिकायत मिलने के बाद अब स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने मंदिर पर चिपके इस लेटर को वहां से हटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।भरतपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा-"उक्त संबध में मंदिर पर पुजारियों में आपसी विवाद को देखते हुए पुलिस ज़ाब्ता लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज चैक किये जा रहे है। जिसने भी यह शरारत की है उसको ट्रेस करने हेतु मामले की गहनता से जाँच की जा रही है।"