उदयपुर 26 जनवरी 2022 : भारत में कोरोना की तीसरी लहर के पीक को लेकर IIT के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने ताजा अध्ययन के नतीजे जारी किए थे। इसमें अनुमान लगाया गया है कि कोरोना की तीसरी लहर में रोजाना चार लाख से ज्यादा केस आने की आशंका नहीं है। साथ ही ये दावा भी किया गया है कि दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पीक आ कर निकल चुका है।
IIT के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल के अनुसार भारत में 23 जनवरी को पीक आ चुका है।
Finally, India is projected to peak today. The trajectory appears to be tapering -- a sign of peaking. pic.twitter.com/gP3vKMEk2o
— Manindra Agrawal (@agrawalmanindra) January 23, 2022
इसके साथ ही कई डेटा ये इंगित कर रहे है कि राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर आ चुकी है। आने वाले दिनों में राजस्थान में प्रतिदिन आने वाले कोरोना संक्रमितों के आँकड़ों में तेजी से कमी देखी जा सकती है।
Problem with Rajasthan is different. Model predicted it to peak on 20th. It did not. Model can capture new phase now, but not properly due to instability. Need some more days' data. But peak does not appear far. pic.twitter.com/6neUqwGcxW
— Manindra Agrawal (@agrawalmanindra) January 23, 2022
IIT के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल के अनुसार राजस्थान में तीसरी लहर का पीक लगभग आ चुका है। आने वाले दो से तीन दिन में संक्रमण की रफ्तार में कमी देखने को मिलेगी। इससे पहले 23 जनवरी को IIT के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने ट्वीट कर बताया था कि राजस्थान में तीसरी लहर का पीक 20 जनवरी की तारीख तक चरम पर हो सकता है। हालाकि सही अनुमान के लिए कुछ और दिनों का डेटा चाहिए। लेकिन राजस्थान में कोरोना का पीक दूर नहीं है।
राजस्थान के विभिन्न ज़िलों में गिरती कोरोना संक्रमितों की संख्या इस बात की पुष्टि भी कर रही है। उदाहरण के लिए उदयपुर में जहाँ पिछले सप्ताह अधिकतम औसत मरीज 800 के आसपास थे ,वहीं इस सप्ताह में ये औसत 400 के आसपास चल रहा है। ऐसे में ये इशारा है कि राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर का पीक आ चुका है।