जयपुर, 28 जुलाई। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान से प्रेरित हरियालो राजस्थान अभियान के तहत मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत सोमवार को अलवर में सनातन गोसेवा धाम एवं कृषि उपज मंडी परिसर में सामाजिक संगठन व व्यापारिक संगठन एवं आम नागरिकों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया।
वन राज्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड मां के नाम अभियान’ अब जन-जन का आन्दोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि पहले वन विभाग पेड़ लगाने के लिए आमजन को पौधे वितरित करता था, किन्तु प्रधानमंत्री जी के इस अभियान से आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आई है और अब आमजन खुद पेड़ खरीदकर अपने पूवर्जों के नाम से न केवल पेड़ लगा रहे हैं, बल्कि इसको भारत सरकार के माई भारत पोर्टल पर अपलोड भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष राजस्थान से 6 करोड़ आम लोगों ने इस पोर्टल पर अपने फोटो अपलोड किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के अभियान से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विगत वर्ष मिले सवा तीन करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य से आगे बढ़कर प्रदेश में 7 करोड़ 35 लाख पौधे लगाए गए। इस वर्ष हरियाली तीज से शुरू किए गए अभियान में प्रदेश में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है और हरियाली तीज के अवसर पर एक ही दिन में ढाई करोड से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधे आमजन के सहयोग से लगाए जाएंगे।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेशवासी एक पेड़ अपनी मां के नाम के साथ-साथ अपने पूवर्जों के नाम भी लगाए तथा अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाकर आने वाली पीढ़ियों व प्रकृति को पर्यावरण संरक्षण का उपहार देवे। उन्होंने कहा कि आज जो पौधे लगाए जा रहे हैं सही एक वर्ष उपरान्त इनका जन्मदिन भी मनाए ताकि इनका संरक्षण हो सके।
गोसेवा एम्बुलेंस का विधि विधान से पूजन कर सेवा के लिए किया रवाना-
मंत्री श्री शर्मा ने भवानी तोप स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में सनातन गोसेवा धाम गोशाला में गोसेवकों की स्मृति में भामाशाह श्री रामचंद्र नितिन अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई गोसेवा एम्बुलेंस का विधि विधान से पूजन कर उसे खुद चलाकर गोसेवा के लिए समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने एम्बुलेंस के साथ सगुन के तौर पर बछड़े का भी पूजन किया। उन्होंने गोसेवा धाम में गोमाता को गुड़ खिलाया। उन्होंने इस दौरान गोशाला परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए जा रहे पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया।
कृषि उपज मंडी परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए 251 पौधे-
वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में अलवर कृषि उपज मंडी परिसर में ‘एक पेड मां के नाम अभियान’ के तहत व्यापारी व पल्लेदारों के साथ 251 पौधे लगाए गए। कृषि उपजन मंडी समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री श्री शर्मा का मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से भेंट कराकर कृषक कल्याण फीस को कम कराने में सहयोग करने पर आभार जताया।