जयपुर, 15 अप्रेल। चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि लैब टेक्नीशियन सहित मेडिकल स्टाफ ने कोरोना महामारी में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि लैब टेक्नीशियन वर्ग की मांगों को संबंधित स्तर तक ले जाकर पूर्ण कराने के प्रयास किए जाएंगे।
श्री मीणा शुक्रवार को सुश्रुत सभागार में लैब टेक्नीशियन दिवस के अवसर पर अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों के हित में हमेशा अहम कदम उठाए हैं। पुरानी पेंशन बहाली का बहुप्रतीक्षित मामला हो या पदनाम परिवर्तन का मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हमेशा राज्य कर्मचारियों का ध्यान रखा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आगे भी कार्मिकों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक रवैया अपनाते हुए उचित मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी गई नहीं है, ऎसे में स्वास्थ्य कार्मिक पूरी तरह सजग और सतर्क रहें।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार देश की पहली सरकार है जिसने कर्मचारियों के हित के लिए पुरानी पेंशन बहाली जैसा बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान को देखकर अन्य राज्य भी पेंशन बहाली के मेथड को समझने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों को साधने का पूर्ण प्रयास करेगी।
अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रीराम मीणा ने चिकित्सा मंत्री का स्वागत किया व धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मंच पर नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार श्री शशिकांत शर्मा, राजस्थान एकीकृत कर्मचारी संघ अध्यक्ष गजेंद्र राठौड़, तथा एसएमएस अधीक्षक रजना सोलंकी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।