जयपुर, 27 अगस्त। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अलवर जिले के राजऋषि अभय समाज के रंगमंच पर श्री गणपति महोत्सव समिति द्वारा आयोजित 25वां विशाल श्री गणपति महोत्सव के तहत आयोजित गणेश वन्दना की महाआरती में शिरकत की।
श्री शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बबीता शर्मा के साथ भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गणेश चतुर्थी पर मंगलकर्ता व विध्नहर्ता भगवान गणेश जी को घर में प्रतिस्थिापित करने की परम्परा रही है। उन्होंने हमारे धर्मग्रन्थों में गणेश जी को रिद्धी-सिद्धी का दाता माना जाता है जो भक्तों के अमंगल को दूर कर उनके जीवन में खुशियों को भरने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के धार्मिक स्थलों के उन्नयन एवं सौन्दर्यकरण के लिए निरन्तर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।