जयपुर, 24 जुलाई 2022 : उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
NIA की ओर से आरोपी को अदालत में पेश कर कहा गया कि हत्याकांड मामले में आरोपी से पूछताछ की प्रक्रिया बाकी है। इसके अलावा पमामलें में अन्य लोगों की लिप्तता को लेकर भी पूछताछ करनी है। इसलिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंपा जाए।
क्या था घटनाक्रम
उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद ताजा घटनाक्रम में सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार रात एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। मोहम्मद जावेद मंसूरी के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अख्तरी को जानकारी दी कि पीड़ित कन्हैयालाल अपनी दुकान कब खोलेगा।
एनआईए (NIA) ने मोहम्मद जावेद मंसूरी को गुरुवार रात उदयपुर के खेरादीवाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद जावेद मंसूरी उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में आर्टिफिशियल ज्वैलरी बेचता था।
मोहम्मद जावेद की दुकान के पड़ोसी वसीम के जरिए ही उसकी जान पहचान हुई रियाज अख्तरी से हुई थी। 27 जून को मोहम्मद जावेद ने रियाज अख्तरी से मुलाकात की थी और घटना वाले दिन मुख्य आरोपी को जानकारी दी कि कन्हैयालाल ने अपनी दुकान खोली है। इस मामले में अब तक NIA आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अब तक ये लोग हो चुके गिरफ्तार
अब तक कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या मामले में जांच एजेंसी NIA की ओर से गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज के साथ रेकी करने में शामिल फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बाबला, मोहसीन, आरिफ, मोहम्मद मोहसीन और वसीम अली है।बीते दिन उदयपुर के खेराड़ीवाडां से एक और आरोपी मोहम्मद जावेद मंसूरी के हिरासत में लेने की पुष्टि हुई थी।