जयपुर, 27 जुलाई। हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत प्रतापगढ़ के बारावरदा नर्सरी में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में जिला प्रभारी मंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने पौधारोपण और वृक्ष पूजन किया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान वित्त निगम श्री हरिमोहन मीना ,जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया, एसपी बी. आदित्य, उप वन संरक्षक श्री हरिकिशन सारस्वत भी उपस्थित रहे।
विरासत भी और विकास भी की संकल्प सिद्धि के साथ कार्य कर रही है राज्य सरकार—
कार्यक्रम में डॉ. बाघमार ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्ध है। पिछले वर्ष 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य था, जिसे इस वर्ष बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है। पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित करने के लिए जियो टैगिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बच्चा अपनी माँ से प्रेम करता है, उसी प्रकार पौधों की देखभाल करें। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार “विरासत भी, विकास भी” के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत बावड़ियों की सफाई करवाई गई ताकि बारिश में भूजल बढ़े। महिला सशक्तीकरण की दिशा में लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि 1 लाख से बढ़ाकर 1.5 लाख करने कर दी गई है ताकि बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले।
उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए स्कूटी वितरण तथा आर्थिक सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हस्तशिल्प को बढ़ावा देने का कार्य राज्य सरकार कर रही है।
उन्होंने सभी से अपील की कि प्लास्टिक का उपयोग बंद कर कपड़े की थैलियों का उपयोग करें। उन्होंने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के अंतर्गत विधानसभा व लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण देना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं के चहुंमुखी विकास हेतु प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पर्यावरण का संरक्षण करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी, अधिकाधिक पौधारोपण करने की कि अपील– जिला प्रभारी सचिव
जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि पूरे प्रदेश में वन महोत्सव और अभियान के तहत करोड़ों पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक छायादार और फलदार पौधे लगाने और उनकी देखभाल की अपील की।
जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने जिले में चल रहे पौधारोपण अभियान की जानकारी दी। उन्होंने मानसून में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की और कहा कि बारिश के मौसम में नदी-नालों में जल प्रवाह अचानक बढ़ सकता है, ऐसे में सावधानी रखें और जरूरी सूचना देने—लेने, किसी भी सम्भावित आपदा में सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
उप वन संरक्षक ने बताया कि पूरे जिले में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग और आमजन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री महावीर सिंह कृष्णावत , श्री रवि जोशी, श्री अमित जैन, श्री गोपाल धाभाई , श्री विक्रम कुमावत, श्री जितेश सोनी, एडीएम विजयेश पंड्या, जिला परिषद सीईओ श्री पर्वत सिंह, सुधीर वोरा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।