02 नवम्बर 2022 : आपने विषैले साँप द्वारा लोगों को काटने के बाद मृत्यु होने की खबरें कई बार सुनी होंगी लेकिन इंसान द्वारा कोबरा साँप को काटने पर साँप की मृत्यु हो जाने की सनसनीखेज खबर शायद ही कभी पढ़ी अथवा सुनी होगी। ऐसा ही एक दिलचस्प मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा तहसील के पंडरा पाठ गांव से सामने आया है।
पंडरा पाठ ग्राम निवासी आठ वर्षीय दीपक राम अपने घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाली अपनी बड़ी बहन के साथ घर पर खेल रहा था। खेलने के दौरान पास की झाड़ी से एक कोबरा सांप निकला और उसके हाथ से लिपट गया। सांप ने दीपक के दाहिने हाथ के अंगूठे को डस लिया। दर्द होने पर दीपक ने सांप को अपने दांतों से काट लिया और दीपक के काटने के बाद सांप की मृत्यु हो गई। इसके बाद सांप के डसने का दीपक के शरीर मे कोई खास असर नहीं हुआ और वो बिल्कुल स्वस्थ है।
बता दें कि यहां जशपुर जिले में एक ऐसा अंधविश्वास भी है कि यदि आपको सांप काट ले और आप सांप को काट लें तो विष का प्रभाव नहीं होगा। छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसे जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील से लगे इलाकों को नागलोक के नाम से जाना जाता है। प्रदेश को ओडिशा से जोड़ने वाली स्टेट हाईवे के किनारे स्थित तपकरा और इसके आसपास के गांव में किंग कोबरा, करैत जैसे अत्यंत विषैल सांप अधिक मात्रा में पाए जाते हैं।