13 जुलाई 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज को लेकर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया था। कन्हैयालाल की हत्या से पहले उदयपुर पुलिस ने रियाज को मकान मालिक के साथ झगड़े के मामले में पकड़ा था। इसी पुराने मामले को लेकर सीएम ने आरोप लगाया था कि जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो भाजपा नेताओं ने उसे छुड़ाने के लिए फोन किए थे। बाद में पता चला कि आरोपी भाजपा का सक्रिय सदस्य है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान के प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे लोगों के नाम सामने लाने चाहिए। आगे बोलते हुए भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा -
"अगर बीजेपी के किसी नेता ने फोन किया है। मैं चाहूंगा कि वहाँ की पुलिस ,एसपी या आप उस नाम को उजागर करो। हम लोग भी अगर ऐसे कोई व्यक्ति अगर हैं,उस पर कार्रवाई कर सकें और अपराधी को बचाने के लिए अगर कोई टेलीफोन करता है, तो उसके खिलाफ भी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही हो । केवल और केवल अपनी झेंप मिटाने के लिए जो बात आप कर रहे हो,इतनी बड़ी भारी गलती, जो आपके कारण से हुई है, उससे संपूर्ण देश जल रहा है। संपूर्ण देश में एक विरोध का वातावरण खड़ा हुआ है,इसके लिए आप गृहमंत्री और सबसे ज्यादा जिम्मेदार आप ही हो। कम से कम मैं सोचता हूं कि आप राजस्थान को सुरक्षित करो।"