जयपुर, 24 अक्टूबर। जोधपुर जिले के श्रीमती इंदिरा देवी मांगीलाल अग्रवाल आदर्श विद्या मंदिर सूरसागर विद्यालय भवन विस्तार कार्य का लोकार्पण समारोह शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल,राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, विधायक सूरसागर श्री देवेन्द्र जोशी, विद्या भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्री अवनीश भटनागर के मुख्य आतिथ्य और श्री रामानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री श्री पटेल ने कहा विद्या भारती संपूर्ण देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कारों और मूल्यों के अनुरूप शिक्षित करने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा विद्या मंदिर राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और नैतिक मूल्यों से ओत-प्रोत युवा पीढ़ी के निर्माण के केंद्र के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा यह संस्थान न केवल ज्ञान का प्रसार करते है, बल्कि राष्ट्र प्रेम और सेवा भावना को भी विद्यार्थियों के हृदय में जागृत करते हैं।
श्री पटेल ने अग्रवाल परिवार और अन्य भामाशाहों के अमूल्य सहयोग की सराहना करते हुए कहा सभी दानदाताओं का योगदान चिरस्मरणीय है और इससे विद्या मंदिर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम प्राप्त करेगा।
सांसद श्री गहलोत ने कहा विद्या मंदिर जैसे संस्थान भारतीय शिक्षा प्रणाली के सच्चे प्रतीक हैं। यहां शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों और राष्ट्रनिष्ठा का भी समन्वय होता है, जिससे विद्यार्थी समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।
विधायक श्री जोशी ने कहा सूरसागर का यह विद्यालय क्षेत्र में ज्ञान और संस्कार दोनों का केंद्र है।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।