कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड है वारदात में इस्तेमाल बाइक !
कोलकाता चिकित्सक हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने वारदात के लिए जिस बाइक का इस्तेमाल किया था वह कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड है। सीबीआई ने 2 दिन पहले ही उक्त बाइक जब्त की थी। सीबीआई के अनुसार, संजय रॉय की यह बाइक साल 2024 मई में रजिस्टर्ड कराई गई थी। इस बाइक से आरोपी ने नशे की हालत में 15 किलोमीटर का सफर तय किया था। वहीं, कोलकाता पुलिस का कहना है कि उक्त बाइक सीबीआई को सौंपने से पहले कोलकाता पुलिस ने जब्त की थी।
कोलकाता पुलिस से संबंधित सभी सरकारी वाहन विभिन्न यूनिटों को सौंपे जाने से पहले आधिकारिक तौर पर पुलिस आयुक्त कार्यालय के तहत रजिस्टर्ड होते हैं। सूत्रों ने बताया कि बाइक कल्याण बोर्ड के लिए थी। संजय भी कल्याण बोर्ड का मेंबर था। इसलिए संजय भी उसका इस्तेमाल करता था। अब सीबीआई इस बात का पता लगा रही है कि आरोपी के पास ये बाइक कहां से आई थी, क्योंकि एक सिविक वालंटियर होने के नाते पुलिस के नाम पर रजिस्टर्ड बाइक चलाने का संजय रॉय को कोई अधिकार नहीं था।