भीण्डर सीएचसी में सेवारत सर्जन डॉ. संदीप सिंह को कार्यमुक्त करने को लेकर उठे विवाद में सर्जन के समर्थन में जनता सेना ने विरोध जताया था। जनता सेना सुप्रीमो व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के नेतृत्व में भारी संख्या में समर्थकों ने कलेक्टर तारा चंद मीणा को जनता की बात पहुँचाई थी।
इस दौरान मामले को लेकर रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा था कि अगर सीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश काबरा को 7 दिन में पद से नहीं हटाया गया और डॉ संदीप सिंह की नियुक्ति नहीं हुई तो सीएमएचओ के साथ सीएचसी का भी घेराव किया जाएगा। इस पर सोमवार 27 मार्च को घेराव का कार्यक्रम भी रखा गया गया था।
आज रणधीर सिंह भीण्डर ने ट्वीट कर कहा है कि जनता सेना की दोनों मांगे स्थानीय प्रशासन द्वारा मान ली गयी है। जिसमे इंचार्ज डा. काबरा का चार्ज किसी अन्यत्र को देना व डा. संदीप सिंह (सर्जन) को पुनः भीण्डर लगाने की बात थी। हमारी दोनों माँगें मान ली गई है व सीएमएचओ ने दोनो आदेश निकाल दिये हैं।अतः कल का धरना प्रदर्शन स्थगित किया जाता है।