02 अक्टूबर 2022 : कश्मीर के जिला पुलवामा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है। आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है, जबकि एक सीआरपीएफ का जवान घायल हुआ है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलवामा के पिंगलाना में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए। इस हमले में एक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुए है।
वारदात के बाद पुलिस व सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आसपास क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है।