पाकिस्तान के मियांवली में एक बड़े आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी एयरबेस में घुस गए गए हैं।इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक ए जिहाद ने ली है।
तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान के प्रवक्ता मुल्ला कासिम ने दावा किया है कि उसके फिदायीनो ने पीएएफ एयर बेस मियांवाली में 40 छोटे और बड़े विमानों को खत्म कर दिया है और 30 से अधिक सैन्यकर्मी और पायलट मारे गए हैं और तलाश जारी है।