भीलवाड़ा, 11 मई 2022 : राजस्थान के भीलवाड़ा में एकबार फिर सांप्रदायिक तनाव का मामला सामने आया है। मंगलवार को एक युवक की हत्या के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। यह हत्या बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जहां अब भारी पुलिस बल तैनात है।अपने छोटे भाई से विवाद को सुलझाने के लिए गए युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामले के विवरण का खुलासा होना बाकी है। वहीं भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर बुधवार को बंद का आह्वान किया है।
मंगलवार को भीलवाड़ा में 22 साल के एक युवक की कथित तौर पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा चाकू से गोदकर हत्या किए जाने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया।
पुलिस के अनुसार पैसों के विवाद में यह हत्या की गई है। तनाव को देखते हुए भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। मोदी ने कहा, 'गुरुवार, 12 मई को सुबह 6 बजे तक भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।'