राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीएम मोदी पर बड़ा तंज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को गपोड़ शंख बताया। रंधावा बोले कि बीजेपी के पास प्राइम मिनिस्टर जैसा गपोड़ शंख है, जो बातें ही करता है, देता कुछ नहीं है।
रंधावा ने शंख की कहानी सुनाते हुए कहा- एक बार एक सज्जन कहीं जा रहे थे तो उन्हें हमारे प्राइम मिनिस्टर साहब जैसा एक संत मिल गया। उसने उन्हें एक शंख दे दिया कि इससे आप जो मांगोगे, वो मिल जाएगा। वह व्यक्ति शंख लेकर चला गया। भूख लगी तो खाना मांगा, नहीं मिला। पानी मांगा, शंख ने वो भी नहीं दिया। बाद में आकर संत से उन्होंने कहा कि इस शंख ने तो हमें भूखे मार दिया। उसने कहा- यह गपोड़ शंख है, मोदी शंख है, कुछ नहीं देता। यह एक की जगह दो बात कह देगा। दो की जगह चार बात कह देगा, लेकिन देता कुछ नहीं है।
रंधवा ने सवाल करते हुए पूछा- कहां गए 15 लाख, कहां गए हर साल एक करोड़ रोजगार? पीएम साहब काम ऐसे करने चाहिए जो दुनिया याद रखें। किसी ने स्वर्ग-नरक नहीं देखे। स्वर्ग और नरक सब यहीं हैं।सही शिक्षा हो तो बच्चा बड़ा होकर अच्छा काम करता है।
रंधावा ने कहा- मैं और मेरा परिवार शुरू से कांग्रेसी हैं। इस वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं। मैं यहां खड़ा हूं तो अपनी मां पार्टी की वजह से खड़ा हूं। जो पार्टी का नहीं हुआ, वो किसी का नहीं हुआ। पार्टी मां की तरह होती है। मां अच्छी शिक्षा देती है तो बच्चा बड़ा होकर अच्छा करता है। मां सही शिक्षा नहीं देती, फिर बच्चा प्राइम मिनिस्टर जैसा बनता है।