ग़ाज़ियाबाद, 04 जून 2022 : कई देशों में दहशत फैलाने वाले संक्रामक रोग मंकी पाक्स ने गाजियाबाद में दस्तक देती दिखाई दी है। शुक्रवार को आरडीसी राजनगर स्थित हर्ष ईएनटी क्लीनिक में पटना से कान के पर्दे का इलाज कराने को भर्ती हुई किशोरी में मंकी पाक्स जैसे लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी आर के गुप्ता ने टीम के साथ क्लीनिक में पहुंचकर मंकी पाक्स के संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर पुणे की एनआइवी लैब को भेज दिया गया है। इसके साथ ही उसके परिजनों को आइसोलेट करा दिया गया है।
बिहार के पटना से बधिरपन का इलाज कराने आई पांच साल की बच्ची में मंकी पॉक्स के लक्षण मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्ची के गले से नमूना लेकर जांच के लिए पुणे भेजा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि बच्ची के शरीर पर जिस तरह के दाने या फुंसियां हैं, वह अधिक आम खाने की वजह से भी हो सकता है। हालांकि बच्ची की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुणे से रिपोर्ट 24 घंटे में आने की संभावना है।
सीनियर ईएनटी सर्जन डॉ. बीपी त्यागी ने बच्ची को अस्पताल में आइसोलेट करने के बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। इसके बाद सर्विलांस अधिकारी ने जांच करने के लिए टीम भेजा। बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची का विदेश आवागमन नहीं हुआ है, लेकिन बच्ची के चाचा कुछ दिन पूर्व ही दुबई से वापस लौटे हैं। परिवार के अन्य बच्चों में भी कुछ लक्षण हैं।