अध्यापक ग्रेड 2(Teacher Grade 2) के लिए सिलेबस के अनुसार निशुल्क मॉडल टेस्ट wincompete.com एवम wincompete App पर उपलब्ध तैयारी करने वाले युवक युवतियों के लिए वरदान बन कर आई है।
टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए App download कर साइन अप करें। फिर Exam में REET TET पर क्लिक करे। उसमें Teacher Level 2 पर क्लिक करे और एग्जाम देवें।
इसमें राजस्थान GK के तीन मॉडल Test है। फिर सब विषयों के 8 अलग अलग टेस्ट्स है। जिसमें हिन्दी ,English, सामाजिक अध्ययन, विज्ञान एवम् गणित, IT, एजुकेशनल साइकोलॉजी और शामिल है।
जितनी अधिक बार टेस्ट देंगे तैयारी उतनी बेहतर होगी
सभी विषयों में मिलाकर 75 प्रतिशत से अधिक आने पर चयन होना सुरक्षित मान सकते है। EXAM में तैयारी का सरल तरीक़ा है कि आप जिस सेक्शन की प्रैक्टिस करना चाहते है उस का टेस्ट दे फिर view details result में अपने ग़लत हुए प्रश्नो के उत्तर नोट कर ले और बार बार टेस्ट दे।
जब लगातार चार पाँच टेस्ट में अस्सी प्रतिशत से अधिक आ जाएँ तो उस सेक्शन में आपकी अधिकतम सम्भव तैयारी के निकट तैयारी हो जाती है । तब आप दूसरे सेक्शन में यही प्रक्रिया अपना कर अपना आधार मजबूत कर सकते है।
21 से 25 दिसम्बर तक Teacher Level 2 की परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को पहुँचाने के लिए अधिक से अधिक शेयर करे।