उदयपुर, 21 नवम्बर 2022 : उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाडोली गांव से 6 लोगों की मौत की बड़ी खबर सामने आई है। झाड़ोली गाँव के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। झाड़ोली गाँव के छह लोगों की एक साथ मौत से हड़कंप मच गया। है। मृतकों में 4 मासूम सहित पति-पत्नी की मौत हुई है। शुरुआती तौर पर खुदकुशी या हत्या के एंगल पर शक की सुई अटकी हुई है।
शुरुआती तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पिता ने चारों पुत्रों और पत्नी को फंदे से लटका कर खुद भी खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलने पर आईपीएस कुंदन कंवारिया, उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, तहसीलदार रविंद्र सिंह राठौड़,थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास मौके पर मौजूद है। पुलिस घटनास्थल का मुआयना हर एंगल से कर रही है।मृतकों में प्रकाश, पत्नी दुर्गा, 5 वर्षीय पुत्र गणेश ,4 वर्षीय पुत्र पुष्कर, 2 वर्षीय पुत्र रोशन और 4 माह का नवजात गंगाराम शामिल है।