सऊदी अरब की सरजमीं से मेवाड़ का सुरेश होगा आज आजाद,शुक्रवार को होगी सुरेश की वतन वापसी
वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी द्वारा की ढाई लाख की आर्थिक मदद के बाद वतन वापसी की राह हुई आसान
बुधवार का दिन सऊदी अरब के रियाद में फंसे पीड़ित युवक सुरेश कुमार जटिया के परिवार के लिए खुशी का दिन रहा। दोपहर में अचानक पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने परिजनों को फोन कर बधाई देते हुए सबसे पहले सूचना दी कि अब आप चिंता नहीं करें शुक्रवार को आपका बेटा सुरेश घर पहुंच जाएगा।
राज्यपाल कटारिया से सुरेश के आने की जानकारी मिलते ही खुशी से पीड़ित की मां और परिजन भावुक हो गए।राज्यपाल कटारिया ने वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी के प्रयास और की गई आर्थिक मदद , रियाद स्थित भारतीय दूतावास के राजदूत सुहेल एजाज खान, सचिव बी एस मीना और SSVF india के चेयरमैन एवम् पूर्व आईएफएस विवेक जैफ,पासपोर्ट सेवा के पूर्व प्रभारी एल डी शर्मा के भी अहम योगदान की सराहना की।
एसएसवीएफ़ इंडिया के चेयरमैन एवम विदेश मंत्रालय के पूर्व निदेशक विवेक जैफ और पासपोर्ट सेवा के पूर्व प्रभारी एल डी शर्मा लगातार रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।
कई लोगों ने बढ़ाए मदद के हाथ
समाजसेवी चंद्रप्रकाश मादरेचा,राजेंद्र सिंह समीजा आदि ने भी आर्थिक मदद की।