सुप्रीम कोर्ट : अरविंद केजरीवाल मामलें में तत्काल सुनवाई को तैयार,ED ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट की दायर !
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है जिसपर आज सुनवाई के लिए सीजेआई राजी हो गए हैं। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने शराब नीति मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका का उल्लेख किया जिसपर कोर्ट सुनवाई को राजी हो गया।
सुप्रीम कोर्ट तत्काल सुनवाई को तैयार। आज ही होगी सुनवाई। जस्टिस संजीव खन्ना की दो जजों की बेंच अपने सामने लिस्ट मामलों की सुनवाई करने के बाद जस्टिस खन्ना, जस्टिस बेला त्रिवेदी और एम एम सुंदरेश की तीन जजों की स्पेशल बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी।
गिरफ़्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग। CJI ने जस्टिस संजीव खन्ना की बैंच के सामने जाने को कहा।
CJI ने केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी से कहा कि आप डॉक्युमेंट्स लेकर जाइए, अभी जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच सुनवाई कर लेगी।
जस्टिस खन्ना की बेंच शराब घोटाले से जुड़े मामले को सुनती है।अभिषेक सिंघवी ने तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि चुनाव के पहले चरण से पहले ही विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है।
उधार प्रवर्तन निदेशालय में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर कर दी है। कैविएट दायर करते हुए कहां है कि मामले में निर्णय लेने से पहले ED के पक्ष को भी सुना जाना चाहिए।