नई दिल्ली , 20 अप्रैल 2022 : दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने आज रोक लगा दी । सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। कोर्ट इस मामले में अब गुरुवार को सुनवाई करेगा।
इससे पहले बीते दिन जहांगीरपुरी हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। दिल्ली के वकील अमृत पाल सिंह खालसा ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) को एक पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। वकील ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने का भी अनुरोध किया था।