उदयपुर. जिले में दृष्टि बाधित दिव्यांगों को लेकर कार्य कर रही समिधा संस्थान के दो छात्र मुकेश जाट और काकुड़ा मीणा को वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद चित्तौड़गढ़ एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,सांसद अर्जुनलाल मीणा ने 'श्रेष्ठ विद्यार्थी' सम्मान से सम्मानित किया।
संस्थान के संस्थापक डॉ. चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि संस्थान दृष्टि दिव्यांग छात्रों के लिए गत दो वर्ष से निशुल्क आवासीय परिसर उपलब्ध करवाने के साथ ही उनके शिक्षण के लिए सहयोग प्रदान कर रहा है।