नई दिल्ली, 20 जनवरी 2022 : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि देश विरोधी कंटेंट और नरेटिव चलाने वाली वेबसाइटों और यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब तक ऐसे 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइटों को ट्रैक किया गया है,जो राष्ट्र विरोधी चीजें चलाते हैं।
अनुराग ठाकुर ने के अनुसार इन वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से फेक न्यूज और भारत विरोधी कंटेंट फैला कर भय और भ्रम की स्थिति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।जल्द ही कार्यवाही कर ऐसे यूट्यूब चैनल और वेबसाइट्स को बंद कर दिया जाएगा।
आपको बताते चले कि बीते दिनों भारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैलाने के लिए 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया था। ठाकुर ने कहा कि सरकार देश के खिलाफ ‘साजिश रचने’ वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।
मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैंने उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। मुझे खुशी है कि दुनिया भर के कई बड़े देशों ने इसका संज्ञान लिया। यूट्यूब ने भी सहयोग दिखाते हुए उन्हें ब्लॉक करने की कार्रवाई की है।’
कई यूट्यूब चैनलों का उपयोग कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, आदि जैसे विषयों पर समन्वित तरीके से विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने के लिए किया जा रहा है।
इन यूट्यूब चैनलों ने किसानों के विरोध ,CAA विरोध जैसे मुद्दों पर भी सामग्री पोस्ट की थी और अल्पसंख्यकों को सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश की थी। यह भी आशंका थी कि इन चैनलों का उपयोग 5 राज्यों में आगामी चुनावों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए सामग्री पोस्ट करने के लिए किया जाएगा।