जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ की घटना से कोहराम मच गया। दुखद घटना में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और घायलों की संख्या है।
सूत्रों के अनुसार घटना लगभग 2:45 बजे की है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, किसी बात पर बहस को लेकर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को धक्का दिया जिसके बाद भगदड़ मच गई।
फिलहाल घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया गया है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर श्रद्धालु माता के दर्शन को यहां पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई।