08 अगस्त 2022 : राजस्थान के सीकर जिले स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में सुबह सुबह पट खुलने के पहले भगदड़ मच गई। भगदड़ में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है और कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। मंदिर पर मौजूद पुलिसकर्मियों और मंदिर कमेटी के गार्ड्स ने व्यवस्था संभाली और सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया। वहीं कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सीकर और जयपुर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। सुबह करीब 5 बजे भक्त जब दर्शन करने जा रहे थे तो इसी दौरान भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे को रौंदते हुए चले गए। इस दौरान चीख पुकार मच गई
सुबह लगभग 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने की वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान कई महिला और पुरुष श्रद्धालु नीचे गिर गए और भीड़ के कारण उठ ही नहीं पाए। इसके बाद आनन-फानन में भीड़ को कंट्रोल किया गया और सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों ने मोर्चा संभालते हुए घायलों को अस्पताल के लिए रेफर किया, जहां तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया।