जयपुर, 25 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने के लिए श्री झूलेलाल सेवा समिति एवं सिंधी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुलाबबाग, उदयपुर में एक विशेष तुलसी पौधा वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास जैसे तुलसी पौधा लगाना आदि दीर्घकालिक पर्यावरणीय सुधार में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने प्रदेश में चल रहे हरियालो राजस्थान अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण में योगदान का आह्वान किया।