उदयपुर, 19 जुलाई 2022 :पिछले दिनों से मेवाड़ में बारिश का दौर जारी है। बड़ा मदार तालाब ओवरफ्लो होकर पानी फतहसागर में पहुँच रहा है। इसी बीच सोमवार रात शहर सहित जिले में कई जगह बारिश होती रही हुई। आसपास की पहाड़ियाें में भी बारिश हाेने से सीसारमा नदी में बहाव चालू हो गया है। इसके बाद इसका पानी पीछाेला की तरफ बढ़ चला है।
हालांकि पानी की रफ्तार काफी धीमी है और बहाव भी कम नजर आ रहा है। अगर बरसात इसी तरह जारी रही तो मंगलवार के दिन में सीसारमा नदी में भी पानी का बहाव बना रह सकता है। नदी का पेटा गीला हाे जाने से अब क्षेत्र में तेज बारिश हाेते ही पीछाेला में पानी का लेवल बढ़ने की उम्मीद है।